Hello Fam ❤️ lets talk about Ruma Sharma.

आज हम आपको बताने जारहे है एक एसी कमाल की Personality के बारे मैं जिनकी जितनी तारीफ की जाये कम है।

आज के Article मैं हम बात करेंगे One of the Best Model, Influencer & Actor Ruma Sharma जी के बारे मैं।

Ruma Sharma ; PC – @nishantshrimal_photography
HMUA – @tanvi_yadav_hmua
Location – @shahpurahotels

About

जिनके सपने बढ़े होते है, उनको उम्र से फर्क नहीं पढ़ता और यही से शुरू किया Ruma Sharma ने अपना सफर। 5 साल की उम्र मैं Shree Ram Centre Auditorium, Delhi मैं First Show किया।

Kaise Yeh Yariyaan, Saavdhan India, Fear Files Tv Shows मैं शानदार किरदार अदा किया।

Kuch Yaaden Kuch Baatein, के Director ने Ruma Sharma की मम्मी जी को approach किया था ।

ना तो कोई Industry मैं कोई Godfather था और नहीं कोई परिवार मैं कलाकार था किसे क्या पता था एक Blogger की लाइफ एसे बदलेगी की आज Best & Top Actress, Influencer & Model की लिस्ट मैं एक नाम Ruma Sharma भी जुडने लगा ।

Rejection मिले लेकिन मेहनत करना नहीं छोड़ा, दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हुई Ruma जी ने काफी Audiences दिए और आज एक Famous Celebrity के रूप मैं अपनी Audiences को Entertain, Influence कर रही है ।

Wearing – @pankhclothing
HMUA – @farheenmua
Shot – @sem_shah_000 : Ruma Sharma

Mom used to encourage Ruma Sharma with these lines- Mehnat Karne Walo Ki Kabhi Haar Nahi Hoti.

Personal Details

Ruma Sharma (born 6 October 1995) is an Indian television actress and model.

Ruma Sharma

Born Delhi, India
Nationality Indian
Occupation Actress, Model
Years active 2014-present

परवरिश Ruma Sharma ki मदर Kiran Sharma ने की है, रूमा ने अपनी स्कूलिंग दिल्ली के लवली पब्लिक स्कूल से की और दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए प्रोग्रामिंग में सेकंड ईयर की पढ़ाई की है । रूमा नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा टीनएजर्स ग्रुप से पास आउट हैं ।

Achievements

PC – @mumbai_clicker
Edit – @_.namansharma._

Modeling


रूमा शर्मा कई विज्ञापनों में दिखाई दे चुकी हैं। वह फैशन हेराल्ड पत्रिका में FH Freshface सुविधा के रूप में चित्रित कि गयी थी ।

Acting


रूमा शर्मा ने पांच साल की उम्र में दिल्ली के श्री राम सेंटर ऑडिटोरियम में बतौर लीड अपना पहला शो किया था।

बाद में उन्हें स्टार गोल्ड एपिसोडिक सीरीज के लिए कास्ट किया गया । उनका दूसरा शो जैस विजय था जिसे बीबीसी वर्ल्ड ने तैयार किया था ।

उन्होंने डीडी1 शो राहुल में तुलसी के रूप में रजत टोकस के अपोजिट भी अभिनय किया था । उसके बाद वह डीडी1 शो जरा सी बात बाय टिनी प्रोडक्शन और २००९ मूवी डिमैग की दही में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दिखाई दीं ।

12वीं पूरी करने के बाद उन्होंने अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए बेस को मुंबई शिफ्ट कर दिया।

रूमा ने डर फाइल्स: डार की साची तसविरेन, सावधान इंडिया, शपथ और कोड रेड जैसी सीरीज की है।

वह कैसी ये यारियान जैसे धारावाहिकों में भी कैमियो भूमिकाओं में दिखाई दीं और रिद्धिमा, सिया के राम, काजला तीका और ताशान-ए-इश्क के रूप में अपनी भूमिका के लिए मशहूर हैं।

रूमा शॉर्ट फिल्मों द टेल ऑफ द बॉय एंड टू नाइट्स, गार्जियन, 4 शेड्स ऑफ कशिश और १००% खुशी में मुख्य लीड रहीं ।

Brand Ambassador

Ruma Sharma 921 बासमती राइस Brand की एम्बेसडर भी है।

Collaborations

Brands with Ruma


Ruma Sharma ने काफी Top Notch Brand Collaboration किये है, जिन मै से कुछ Brand यह है :

Music with Ruma


एक से बढ़कर एक music video mai lead role भी किया है Ruma Sharma ने, जिसमे कुछ music video यह है :

Magazine with Ruma


Ruma Sharma काफी magazine मैं cover feature रही है जिन मै कुछ आपके सामने है :

Ruma Sharma ने काफी Photographer, Makeup Artist के साथ काम किया है जोह कि सराहनीय और क़ाबिल ऐ तारीफ है और अगर आपको इनका काम देखना है तो आप इनको Instagram पर Follow करके देख सकते हैं, Instagram Username : @ruma_sharmaa

Instagram पर Ruma Sharma verified भी है और इनके 900k+ Fame है Instagram पर और बहोत जल्द 1 Million भी होने वाले है।

Ruma Sharma Par Her Dress Fit,

Best Model, Best Actress, Ruma Super Hit.

Best Wishes for Your Upcoming Projects ‘Ruma Sharma’

Kavish Bhardwaj